Delhi Earthquake: फिर भूकंप के तेज झटकों से दहला दिल्ली-NCR, घरों से बाहर भागे लोग

Delhi Earthquake : राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सोमवार रात साढ़े 11 बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. उधर, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास चीन के दक्षिणी शिझियांग प्रांत में 80 किलोमीटर की गहराई में था.

यह भी पढ़ें:- श्रीराम मंदिर देश की आन, बान, शान और स्वाभिमान का प्रतीक : डिप्टी CM अरुण साव

भूकंप (Delhi Earthquake) की वजह से कई लोग अपने घरों के बाहर तक निकल गए. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद से कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपार्टमेंट में रह रहे लोग सीढ़ियों से उतरकर बिल्डिंग के बाहर आ गए. बता दें कि 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप विनाशकारी होता है.

बता दें कि पिछले कुछ समय में दिल्‍ली-एनसीआर में कई बार भूकंप (Delhi Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यह भूकंप के झटके सीमा पार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. इसके पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर में देर रात आए झटकों से अफरा-तफरी मच गई. खासकर हाईराइज बिल्‍डिंग्‍स में रहने वालों ने झटकों को ज्‍यादा महसूस किया. वे लोग डरकर घर से बाहर निकल गए. वे काफी सहमे हुए दिखे.

Related Articles

Back to top button