शराब नीति मामला : ED ने केजरीवाल को भेजा आठवां समन, पूछताछ के लिए 4 मार्च को बुलाया

ED Summons Arvind Kejriwal : दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा है। जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजा गया यह 8वां समन है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने EDके सात समन को नजरअंदाज किया था।

मंगलवार को EDने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को समन भेजा (ED Summons Arvind Kejriwal) और शराब नीति (दिल्ली एक्साइज पॉलिसी) से जुड़े मामले में 04 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सोमवार यानी 26 फरवरी को EDके सामने पेश नहीं हुए। EDके समन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, फिर भी EDसमन भेज रही है।

यह भी पढ़े :- पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में बड़ा हादसा, ड्राइवर की मौत, 6 घायल

आपने कहा था कि रोज समन जिपं की बजाय एचडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एचडी का समन आईएनडी आईए ब्लॉक रिलीज के लिए एक टूल है। अगर कोर्ट उन्हें ऐसा करने के लिए कहेगी तो वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगी।

इससे पहले केजरीवाल छह समन पर भी EDके सामने पेश नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री ने हमेशा इन नोटिसों को अवैध बताया है और पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने इन समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने EDकी कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार समन को नजरअंदाज करने पर EDने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि, इससे पहले EDने अरविंद केजरीवाल को सातवां समन (ED Summons Arvind Kejriwal) जारी कर 26 फरवरी को पेश होने को कहा था।

Related Articles

Back to top button