पूर्व CM कमलनाथ का BJP में शामिल होना तय, PM मोदी और गृहमंत्री शाह से करेंगे मुलाकात

Kamalnath BJP Entry: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का भाजपा में जाना तय है। दोनों कल से दिल्ली में हैं। कमलनाथ से जुड़े लोगों के मुताबिक दोनों आज शाम 5 बजे भाजपा जॉइन कर सकते हैं। उनके खास समर्थक भी दिल्ली में हैं। हालांकि BJP से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ और नकुलनाथ आज या कल कभी भी शामिल हो सकते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है। मध्यप्रदेश के कुछ कांग्रेस विधायक भी कमलनाथ के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- डोंगरगढ़ के चंद्रगिरि तीर्थ में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर ने ली समाधि, पिछले साल PM मोदी ने की थी मुलाकात

जानकारी के मुताबिक कमलनाथ को 30 विधायकों ने ही नया रास्ता सुझाया है। वहीं मीडिया ने कल जब कमलनाथ से बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। दोनों ने छिंदवाड़ा में दो सभाओं को संबोधित किया। इनमें लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगे, लेकिन किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने कमलनाथ के भाजपा जॉइन करने के सवाल पर शनिवार को कहा था कि वे जहां जाएंगे वहां मुझे भी जाना ही पड़ेगा।कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही कई समर्थक भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। (Kamalnath BJP Entry)

कई कांग्रेस विधायक भी हो सकते हैं BJP में शामिल

कमलनाथ के कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनसे मैं पिछले 40 साल से जुड़ा हूं। वे जहां भी जाएंगे, वहां मुझे भी जाना ही पड़ेगा। उनसे मैं अनुरोध करूंगा कि जो भी निर्णय हो, सामूहिक हो। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 विधायकों ने अलग-अलग समय पर कमलनाथ से भाजपा में शामिल होने की अपील की थी। उनका कहना था कि राज्य के विकास के लिए ये जरूरी है। यही 30 विधायक खुद भी कमलनाथ के सा​थ भाजपा में जा सकते हैं। बशर्ते उन्हें टिकट की गारंटी मिले। अगर कमलनाथ भाजपा में शामिल होते हैं तो एक हफ्ते में कांग्रेस छोड़ने वाले दूसरे पूर्व CM होंगे। 12 फरवरी को ही महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल हुए थे। इस तरह अब तक 12 पूर्व CM कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा चुके हैं। (Kamalnath BJP Entry)

इधर, कांग्रेस के नेता भी कमलनाथ को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं। वहीं शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारी शिवसेना के भी कुछ लोग चले गए हैं। इससे क्या फर्क पड़ता है। यह जो डरपोक लोग होते हैं, जो पार्टी के नाम पर पैसा और धन कमाते हैं तो वो ED के डर से जाते हैं। ये बेईमान और बेवफा लोग होते हैं। अगर वे भाजपा में जाना चाहते हैं तो जाएं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कमलनाथ जाएंगे। डरपोक लोगों से पार्टी नहीं बनती, पार्टी तो कार्यकर्ता से बनती है। (Kamalnath BJP Entry)

Related Articles

Back to top button