Chandulal Chandrakar Medical College में नर्सों की भर्ती पर लगी रोक

Chandulal Chandrakar Medical College : दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के लिए नर्सों के 176 नर्सिंग पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक अंतरिम रोक लगा दी है। इस भर्ती के खिलाफ चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Chandulal Chandrakar Medical College) कर्मचारी संघ जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने वकील प्रियंका शुक्ला के माध्यम से याचिका लगाई थी।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद भर्ती पर रोक लगाते हुए स्टे ऑर्डर जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के सरकार द्वारा अधिग्रहण के बाद यहां से निकाले गए पूर्व कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इन्होंने पहले शांतिपूर्ण तरीके से लड़ाई लड़ी। जब इनकी नहीं सुनी गई तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को निकालने के बाद उन्हीं पदों पर भर्ती की जा रही, जो गलत है।

यहां के एक कर्मचारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के 101 कर्मचारियों के ऊपर रोजगार का संकट मंडरा रहा है। अधिग्रहण को लेकर कुछ महीने पहले हेल्थ सेक्रेटरी मेडिकल कॉलेज आए थे। सभी कर्मचारियों ने उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दया।

सरकार का कहना है कि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अधिनियम 2021 के कंडिका 12 में लिखा गया है कि पूर्व कर्मचारी शासन में बने रहने के लिए मांग नहीं कर सकते हैं। इसी अधिनियम का हवाला देकर वह लोग उनकी मांग नहीं मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Liquor Gourella Pendra Marwahi : अवैध कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button