PM मोदी-शाह के दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी, बैज ने कहा- फिर झूठ बोलकर जाएंगे प्रधानमंत्री

Baij on PM Tour: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल, PM मोदी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन जगदलपुर पहुंचे, जिन्होंने मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। PM को सुनने के लिए लोग आतुर है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा भी बस्तर की जनता से समर्थन मांगेंगे। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तंज है।

यह भी पढ़ें:- 6 अप्रैल को कवर्धा आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, 8 अप्रैल को बस्तर में सभा करेंगे PM मोदी

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह कवर्धा जिला का दौरा करेंगे। कवर्धा में सबसे ज्यादा घटनाएं होती है। हमें उम्मीद है कि कवर्धा में उन घटनाओं का जिक्र करेंगे। बस्तर में प्रधानमंत्री फिर जनता को छलने आ रहे हैं। बस्तर की जनता भाजपा के छलावे में नहीं आने वाली हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री शाह और PM मोदी के दौरे को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि इस बार चुनाव में सबकी पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उनसे पहले गृहमंत्री अमित शाह का भी दौरा कार्यक्रम है। PCC चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलने का काम तो हमेशा कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस का इतिहास झूठ बोलने का रहा है। जबकि भाजपा जो कहती है वो करती है। (Baij on PM Tour)

6 अप्रैल को कवर्धा में सभा करेंगे शाह

डिप्टी CM साव ने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार अपने वादे निभा रही है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं BJP के चुनावी अभियान को और गति देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे। PM मोदी बस्तर जिले के आमाबाल में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस सभा में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। भाजपा नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से बस्तर में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी। छत्तीसगढ़ में BJP इस बार क्लीन स्वीप के इरादे से आगे बढ़ रही है। इसके लिए 11 में से 11 लोकसभा सीटों पर विजय की तैयारी है। (Baij on PM Tour)

Related Articles

Back to top button