कांग्रेस के प्रत्याशी चयन में देरी, मंत्री बृजमोहन ने कसा तंज, कहा- डूबती नैया में कोई भी सवार नहीं होना चाहता

Minister Aggarwal on Congress: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण के लिए मतदान होंगे। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, जिसमें बस्तर सीट भी शामिल है। इसे लेकर BJP से रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंस कसा है। उन्होंने कहा कि डूबती नैया में कोई भी सवार नहीं होना चाहता है। उन्होंने कहा कि पूरी जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए इंतजार कर रही है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार करवाना है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू, कांग्रेस के बचे 5 प्रत्याशियों का ऐलान कब…?

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दी गई गारंटी को लेकर भी कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि फर्जी लोगों की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं करती है। पहले भी वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया। इलेक्टोरल बॉन्ड पर राहुल गांधी के बयान पर मंत्री बृजमोहन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जो चीजे सार्वजनिक है, उसको लेकर आरोप लगाना मुझे बेबुनियाद लगता है। लोकसभा चुनाव के प्रचार की तैयारी को लेकर कहा कि हमारा काम ही हमारा प्रचार है।जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की अगली सूची 18 से 19 मार्च तक जारी कर सकती है। छत्तीसगढ़ की बची 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। (Minister Aggarwal on Congress)

रायगढ़ सीट के लिए सबसे लंबी चर्चा

रायगढ़ एक ऐसी सीट है, जहां प्रत्याशी चयन के लिए सबसे लंबी चर्चा चल रही है। अभी बिलासपुर सीट से भले प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद विधायक देवेंद्र यादव की टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। कांग्रेस इलेक्शन में सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। प्रदेश में OBC वर्ग के तीन बड़े समाज हैं, जिनमें साहू, कुर्मी और यादव शामिल हैं। बीजेपी ने साहू और कुर्मी समाज से प्रत्याशी उतारा है। ऐसे में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस बिलासपुर से यादव समाज का प्रत्याशी उतार सकती है। इनमें विष्णु यादव का नाम तय माना जा रहा है। हालांकि पहले देवेंद्र यादव का नाम आगे आया था। संभावना है कि कांग्रेस की अगली सूची 18-19 मार्च तक आएगी। (Minister Aggarwal on Congress)

Related Articles

Back to top button