छत्तीसगढ़ में फिर सत्ता वापसी की तैयारी में जुटी BJP, बैठक में बनाई ये रणनीति

Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ में BJP फिर सत्ता वापसी की तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सरकार में रहने वाली BJP 15 सीटों पर पहुंच गई है, जो सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है। चुनाव के करीब 10 महीने पहले ही एजेंडा सेट किया जा रहा है और जीत का रोडमैप तैयार करने के लिए सरगुजा में प्रदेश कार्य समिति की बैठक हो रही है। बैठक के पहले ही दिन BJP नेताओं ने 23 में वापसी का भरोसा जताया और अपनी रणनीति भी बताई।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर 3000 से ज्यादा डॉक्टर्स, अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधा ठप

प्रदेश कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पहले दिन की बैठक में ये तय किया गया है कि भाजपा संगठन को बूथ स्तर तक ले जाना है। सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाना है। पदाधिकारियों से केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनाने में सरगुजा की अहम भूमिका होगी। सरगुजा का माहौल बदल रहा है। (Chhattisgarh BJP Meeting)

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन अंबिकापुर में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे मोदी सरकार के जनहित के कामों को जिला, मंडल और बूथ स्तर तक पहुंचाया जाए। साथ ही पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिए गए फैसलों के मुताबिक यहां रणनीति बनाई गई। अंबिकापुर में हो रही दो दिनी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है। (Chhattisgarh BJP Meeting)

बता दें कि इस साल के आखिर में होने वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले की सियासी कसरत है। पहले दिन की इस बैठक में ये तय हुआ कि भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कामकाज को लेकर मैदान में उतरेगी। बैठक में दो राजनीतिक प्रस्ताव रखे गए, जिसमें पहला गुजरात चुनाव में अभूतपूर्व विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन था। वहीं दूसरा प्रदेश में 100 मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदने के लिए भी कार्यसमिति ने मोदी का अभिनंदन किया। (Chhattisgarh BJP Meeting)

बैठक में G-20 की अध्यक्षता और उसकी एक बैठक छत्तीसगढ़ में भी होने का अवसर देने के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने मिशन 2023-24 के तहत अब प्रदेश के सभी गांव और शहरों में बूथ स्तर तक पार्टी की बैठकें करने और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही, लेकिन पार्टी के नेता इस बारे में बोलने से बचते रहे।

इधर, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि चार साल में जनता के विषय में होश नहीं आया। अब जब चुनाव सामने है तो अलग-अलग जगह बैठकें ले रहे हैं। कुछ भी हो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ ही भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है, लेकिन बैठकों से प्रदेश की सियासत में कितना बदलाव होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि जिस संभाग में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया था, उसी सरगुजा संभाग से बीजेपी ने सत्ता की तलाश शुरू कर दी है। बीजेपी के तमाम दिग्गज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जीत का रोडमैप बनाने में जुटे हैं। (Chhattisgarh BJP Meeting)

वहीं कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी भले ही सरगुजा से जीत की संभावनाओं के सपने देख रही हो, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। कैबिनेट मंत्रियों ने बैठक पर सवाल खड़े किए तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी समझ पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया। फिलहाल कांग्रेस नेताओं के बयान से साफ है कि पार्टी बीजेपी को हल्के में नहीं ले रही है और बैठक समेत सभी गतिविधियों पर उनकी नजर है। ऐसे में 23 का चुनाव बहुत दिलचस्प होता दिख रहा है। बाकी जनता ही मालिक है। (Chhattisgarh BJP Meeting)

Related Articles

Back to top button