History 30 September: 30 साल पहले आया भूकंप यहां के लोगों को आज भी झकझोर कर रख देता है

History 30 September: आज से करीब 30 साल पहले 30 सितंबर की सुबह महाराष्ट्र में एक भीषण हादसे के साथ हुई. महाराष्ट्र के लातूर में 30 सितंबर 1993 को सुबह 3 बज कर 56 मिनट पर अचानक धरती कांपने लगी. शहर में अफरा-तफरी मच गई. ये दस्तक थी एक भीषण भूकंप की जिसकी तीव्रता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसने 30000 हजार से ज्यादा जाने ले ली. न जाने कितनों घरों को तहस-नहस कर दिया. बताया जाता है कि इस भूकंप से लातूर के करीब 52 गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए थें. लोग आज भी इस तबाही के मंजर को याद कर काँप जातें हैं.

यह भी पढ़े :- आज युवाओं और शिक्षकों को सौगात देंगे CM भूपेश बघेल, पढ़ें पूरी खबर

History 30 September – ‘बाबू मोशाय! जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं…,’ ये वो सदाबहार डायलॉग हैं जिसको हमारी ज़िन्दगी में उकेरने का काम फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्मो के माध्यम से किया. आज ही के दिन साल 1922 में ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म हुआ था. अगर ऐसा कहा जाए कि मुखर्जी ने भारतीय फिल्मों की दशा और दिशा बदल दी तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. उन्होंने आनंद, चुप-चुपके, गोलमाल, गुड्डी, नमक हलाल, अभिमान और चुपके-चुपके जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. ऋषिकेश की फिल्मे आवाम को हंसा कर लोट-पोट करने के साथ एक गंभीर सन्देश देने के लिए भी जानी जाती है.

History 30 September ; आज के इतिहास का अंतिम अंश ‘सह और मात’ के खेल से जुड़ा हुआ है. 30 सितंबर साल 2003 में विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में जीत हासिल की. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने रूस के व्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी.

देश- दुनिया में 30 सितंबर का इतिहास
1994 : अंतरिक्ष शटल एन्डेवर छह अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 11 दिन के अभियान पर रवाना.

1996 : श्रीलंका की सेना ने तमिल छापामारों के एक गढ़ पर कब्जा किया। आठ दिन के संघर्ष में 900 लोगों की मौत.

2000 : आस्ट्रेलिया की मैरी जोन्स सिडनी ओलंपिक में महिलाओं की 1600 मीटर रिले में स्वर्ण और 400 मीटर रिले में कांस्य पदक जीतकर किसी एक ओलंपिक की पांचों ट्रैक स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली पहली महिला बनीं। हालांकि, आईओसी ने स्टेरॉयड के इस्तेमाल के कारण जोन्स के पांच पदक वापस ले लिए.

2005 : डेनमार्क के एक अखबार ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून छापा, जिसका दुनियाभर के मुसलमानों ने कड़ा विरोध किया.

2008 : जोधपुर के एक हिंदू मंदिर में बम की अफवाह फैलने के बाद मची भगदड़ में 224 लोगों की मौत.

2009 : पश्चिमी इंडोनेशिया में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने से 1100 लोगों की मौत.

2020 : भारत ने ओडिशा स्थित एक प्रक्षेपण स्थल से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया.

2020 : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सभी 32 अभियुक्तों को बरी किया.

Related Articles

Back to top button