आज युवाओं और शिक्षकों को सौगात देंगे CM भूपेश बघेल, पढ़ें पूरी खबर

CM Bhupesh Baghel Program: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज (30 सितंबर) सुबह 11 बजे अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से 2161 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें सहायक शिक्षक के 2139 और व्याख्याता के 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। संचालक लोक शिक्षण ने इस संबंध में बस्तर और सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालयों के कलेक्टर सभागार में अभ्यर्थियों को 30 सितंबर को सुबह 10 बजे उपस्थित होने कहा है। उन्होंने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्त पत्र वितरण में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- One Nation One Election – एक राष्ट्र, एक चुनाव अभी नहीं, निर्वाचन आयोग ने कहा – समय चाहिए

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके अलावा राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे होटल कोर्टयार्ड मैरियट रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 1 बजे  रजबंधा मैदान पहुंचेंगे, जहां वे निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। (CM Bhupesh Baghel Program)

इसके बाद दोपहर 1.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर आएंगे और वहां से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुरिया के सांकरदाहरा हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सांकरदाहरा में दोपहर 2.15 बजे ‘राष्ट्रीय संत सम्मेलन और किसान मिलन समारोह‘ में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे VIP रोड स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही बेबीलॉन कैपिटल आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश शाम 7.45 बजे CM हाउस वापस लौट आएंगे। (CM Bhupesh Baghel Program)

Related Articles

Back to top button