आज छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, BJP की परिवर्तन यात्रा के समापन में होंगे शामिल

PM Modi Bilaspur Tour: छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 सितंबर) छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही BJP की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक ADG, दो IG, चार DIG समेत एसपी लेवल के कई अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी भी लगाई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और विदाई के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है। 

यह भी पढ़ें:- धरसींवा में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

बता दें कि बिलासपुर संभाग में विधानसभा की सबसे ज्यादा 24 सीटें हैं। इसलिए सभी राजनीतिक दलों का फोकस बिलासपुर में ही है। इससे पहले राहुल गांधी भी बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए थे। इधर, PM मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि PM मोदी पहले भी आए हैं  और छत्तीसगढ़ को कुछ हासिल नहीं हुआ है। आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए मीडिया प्रभारी बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि परिवर्तन तय है। PM मोदी के आने से परिवर्तन का मार्ग और प्रशस्त होगा। (PM Modi Bilaspur Tour)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 11:45 बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे। 
  • PM नरेंद्र मोदी दोपहर 1:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।
  • PM रायपुर से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 2:20 बजे बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2:30 बजे PM मोदी सभा मंच पर पहुंचेंगे। (PM Modi Bilaspur Tour)
  • PM मोदी दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे।
  • वे दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
  • शाम 4:50 बजे PM मोदी विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। (PM Modi Bilaspur Tour)

Related Articles

Back to top button