हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल, Royal Enfield को देगी टक्कर

Harley-Davidson X350 : हार्ले की सवारी हर बाइक लवर को पसंद आती है। लेकिन उंची कीमत के चलते अब तक हार्ले-डेविडसन की बाइक्स ज्यादातर लोगों के पहुंच से दूर रही हैं। लेकिन आज हार्ले-डेविडस ने दुनिया भर के बाइक प्रेमियों के सपने को पूरा कर दिया है। दुनिया भर में अपने दमदार परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए जानी जाने वाली हार्ले-डेविडसन ने आज अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। बाजार में आने के बाद ये बाइक मुख्य रूप से Royal Enfield को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें : फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर करेगी बड़ी छंटनी, इतने हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

बता दें कि, हार्ले-डेविडसन ने आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में अपनी पहली 350cc मोटरसाइकिल X350 को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 33,000 युआन (चीनी मुद्रा) तय की गई है। जो कि भारत में लगभग 3.93 लाख रुपये के बराबर है। X350 पहली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल है जो ब्रांड के वी-ट्विन इंजन पर बेस्ड नहीं है। बजाय इसके, इस बाइक में QJ Motor से सोर्स किया गया 350 cc की क्षमता का पैरेलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है।

Harley-Davidson X350 : कैसी है लुक और डिज़ाइन

देखने में इस बाइक का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक स्पोर्टस्टर XR1200X से प्रेरित लगता है, जिसे भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसके फ्रंट में थोड़ा ऑफ-सेट सिंगल-पॉड कंसोल के साथ एक सर्कुलर हेडलैंप मिलता है। इस बाइक में टियर ड्रॉप शेप का 13.5-लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि काफी हद तक XR1200 के साथ समान है। इसकी टेल डिज़ाइन भी वैसी ही दिखती है. इस बाइक में LED हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है। इसके अलावा हेडलाइट पर दिया गया हार्ले का लोगो इसके लुक को और भी प्रीमियम बनाता है।

बाइक की इंजन क्षमता

Harley-Davidson X 350 में कंपनी ने 353cc की क्षमता का लिक्विड-कूल्उ पैरलल ट्विन इंजन दिया है जो कि 36.7PS की दमदार पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि इंजन के हिसाब से ये पावर आउटपुट बहुत ज्यादा प्रभावशाली नज़र नहीं आता है, लेकिन भारतीय बाजार में बेची जाने वाली रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स के मुकाबले ये काफी ज्यादा है।

Harley-Davidson X350 : बाइक की माइलेज और वजन

इसके फ्रंट में 41mm अपसाइड-डाउन फोर्क रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी और पिछले हिस्से में प्रीलोड रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें दोनों सिरों पर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं, आगे की ओर चार-पिस्टन कैलिपर और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन यूनिट दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इस बाइक को और भी ख़ास बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 20.2 किलोमीटर प्रतलीटर का माइलेज देती है और इसका वजन 180 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें : H3N2 Virus : भारत में तेजी से बढ़ रहा इस वायरस का प्रकोप, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

क्या भारत में लॉन्च होगी ये बाइक

भारतीय बाजार में भी हार्ले डेविडसन के फैंस की कोई कमी नहीं है। लेकिन अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, Harley-Davidson X350 को इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं। लेकिन इस बाइक को जिस कीमत में चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है। उसे देखते हुए इसकी उम्मीद की जा सकती है कि, यदि इसे भारतीय बाजार में पेश किया गया तो लोग इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button