राहुल गांधी ने PM मोदी पर फोड़ा भारत की हार का ठीकरा, कहा- पनौती गया और मैच को हरवा दिया

Rahul Targets PM Modi: वर्ल्ड कप 2023 का अंत हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लगातार 10 मैचों में जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल में हार गई। इस तरह भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना सपना ही रह गया। इसके लिए अब लोगों को 4 साल और इंतजार करना होगा। वहीं वर्ल्ड कप में भारत को मिले इस हार का ठीकरा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ दिया है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहा है।

यह भी पढ़ें:- नक्सलियों की कायराना करतूत, जनअदालत लगाकर की ग्रामीण की हत्या

उन्होंने कहा कि ‘PM मतलब-पनौती मोदी। अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे। ये अलग बात है हरवा दिया। राहुल ने 21 नवंबर को बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। अडाणी का काम आपकी जेब काटना है। दोनों आते हैं, एक टीवी पर आता हैं। आपसे कहेगा हिंदू-मुस्लिम, कभी क्रिकेट मैच में चला जाएगा। राहुल ने कहा कि एक साल पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक हमने यात्रा की। 4500 किलोमीटर लाखों लोगों के साथ कश्मीर तक चले। बारिश, तूफान, बर्फ में पैदल चले। इसका मकसद था, भारत को जोड़ना। हमें लगा भाजपा देश में नफरत फैला रही है। हिंसा फैला रही है। (Rahul Targets PM Modi)

राहुल ने कहा कि BJP एक जाति को दूसरी से और एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ा रही है। इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। इधर, राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की गई है। BJP के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आपको क्या हो गया है राहुल गांधी? आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। जीतना या हारना खेल का हिस्सा है। राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत है। (Rahul Targets PM Modi)

Related Articles

Back to top button