सामान्य सभा के दौरान जिला पंचायत सदस्य ने खुद पर डाला मिट्टी तेल, किया आत्महत्या का प्रयास, पढ़ें पूरी खबर

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक (General Body Meeting) में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश किया। मामला 15वें वित्त आयोग की राशि के वितरण अनुमोदन बैठक को लेकर उठा था।

यह भी पढ़े :- पूर्व खूँखार डकैत मलखान सिंह अब बीजेपी को देंगे चुनौती, कांग्रेस में हुए शामिल

जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव भाजपा सदस्य हैं। ऐसे में इन लोगों को बहुत ही कम राशि देने के मामले से आक्रोशित होकर खूब लाल ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़कर पूरे सदन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिला पंचायत सीईओ (General Body Meeting) ने जिला पंचायत सदस्य के हाथ से मिट्टी तेल के डब्बा को छुड़ाया और उसे बचाने कोशिश किया।

यह भी पढ़े :- अस्पताल में नहीं था यूरिन बैग तो मरीज को लगा दी कोल्ड ड्रिंग की बोतल, मचा हड़कंप

फिर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को सीईओ अपने कक्ष में पुलिस जवानों के साथ अंदर ले गए। इस घटना के बाद से जिला पंचायत कार्यालय धमतरी में लोगों और पुलिस जवानों की भीड़ लग गई है। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव के द्वारा किये इस घटना से जिला पंचायत में हड़कंप मच गया है। (General Body Meeting)

Related Articles

Back to top button