बस में आग लगने से 18 लोगों की मौत, बाढ़ प्रभावित थे सभी

Pak Bus Fire: पाकिस्तान के जमशोरो जिले में एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 8 बच्चों समेत 18 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी को जमशोरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जमशोरो के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद बलूच के मुताबिक बस कराची से खैरपुर नाथन शाह लौट रही थी। इसी बीच नूरीयाबाद के पास बस में आग गई और 18 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:- अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा की मौजूदगी में हुई हाउसिंग बोर्ड की बैठक, इन विषयों पर लिया निर्णय

बस में बैठे यात्री बाढ़ प्रभावित लोग थे और घर वापस जा रहे थे। सभी मुगैरी समुदाय से थे। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। शवों और घायलों को जमशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग कोच के एयर-कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण लगी थी, जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए कुछ यात्री बस से कूद गए। बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 लोग सवार थे। (Pak Bus Fire)

वहीं घटना पर संज्ञान लेते हुए सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने जमशोरो के डिप्टी कमिश्नर को तुरंत एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रशासन परिवारों को हर तरह की मदद करेगा। CM मुराद ने घटना की जांच रिपोर्ट भी तलब की है। (Pak Bus Fire)

बता दें कि इससे पहले 9 अक्टूबर को इस्लामाबाद के एक शॉपिंग मॉल में आग गई थी। आग सेंटोरस इमारत में लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉल के फूडकोर्ट में मौजूद एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद आग फैल गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है। इस मामले में जांच की। वहीं बीते साल ट्रेन में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। (Pak Bus Fire)

Related Articles

Back to top button