ED ने छत्तीसगढ़ के अफसर, राजनेताओं की इतनी संप​त्ति जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED ने अपने बड़े एक्शन का खुलासा किया है। मंगलवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर, कोल कारोबारी और कुछ कांग्रेसी विधायकों की संपत्ति सीज की गई है।

यह भी पढ़ें:- ED Raid Chhattisgarh : ED ने रायपुर-भिलाई में की छापेमारी ,हवाला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश

पिछले साल से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED ) छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी वसूली मामले की जांच कर रही है, इस मामले में अब ईडी ने संपत्ति ज़ब्त की है।

मंगलवार को इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए ईडी की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि प्रदेश में 90 चल अचल संपत्तियों को सीज किया गया है। जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नगद शामिल है। कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें:- The Kerala Story: कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया’ क्रू मेंबर को मिली धमकी , मचा हड़कंप

यह बरामदगी आईएएस रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्र देव राय के पास से की गई है। यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक 221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। (ED )

बता दें कि ED ने ₹540 करोड़ के कोल घोटाला मामले में ₹25 रूपये प्रति टन कोयले पर कमीशन लेने के आरोप में सभी की संपत्ति अटैच की है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ₹170 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। आज 51.40 करोड़ रुपए की नकदी को भी अस्थाई रूप से कुर्क कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button