महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित, जानिए क्या है पूरा मामला

Mahatma Gandhi Horticulture University: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा (पाटन) में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय में दोषपूर्ण, नियम विरूद्ध भर्ती प्रक्रिया और प्रबंध मंडल के गठन में की गई अनियमितता की शिकायत छात्र-छात्राओं ने कृषि मंत्री से की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई है। महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के 35 पदों की भर्ती के लिए तैयार किए गए स्कोर कार्ड में भारी गड़बड़ी की शिकायत आई है।

यह भी पढ़ें:- अधिकारियों को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के सख्त निर्देश, कहा- धान खरीदी केंद्रों में 10 फरवरी तक सुनिश्चित करें धान का उठाव

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक पीएचडी और नेट की परीक्षा के लिए अलग-अलग अंक देना था, जो कि नहीं किया गया था। इस कारण बड़ी संख्या में पीएचडी उम्मीदवार उपलब्ध होते हुए भी गैर पीएचडी धारी अभ्यर्थियों का चयन और नियुक्ति की गई थी। विद्यार्थियों ने शिकायत में कहा कि सहायक प्राध्यापक की चयन समिति के गठन में भी दोषपूर्ण प्रक्रिया अपनाई गई थी। विश्वविद्यालय की चयन समिति में कुलसचिव द्वारा साक्षात्कार के अंक दिए गए थे, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के चयन में कुलसचिव को अंक देने से रोक दिया गया था। साथ में सहायक प्राध्यापक की नियुक्तियों को अनुमोदन देने वाले प्रबंध मंडल का गठन भी त्रुटिपूर्ण किया गया था। (Mahatma Gandhi Horticulture University)

लगातार मिल रही थी शिकायत

वहीं नामांकित व्यक्ति और विशेषज्ञ विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुरूप नहीं थे। इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पात्र और पीएचडी उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में कम अंक देकर अन्य प्रदेश के उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी। इन तथ्यों के अलावा भी अन्य तथ्य शिकायत पत्र में दिए गए थे, जिस पर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया की जांच तीन सदस्यीय समिति गठित कर सात दिवस के भीतर करवाकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई किए जाने का निर्णय प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम द्वारा लिया गया। बता दें कि इसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर सत्ता बदलने के बाद कार्रवाई देखने को मिली। (Mahatma Gandhi Horticulture University)

Related Articles

Back to top button