5 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 8 लोगों की हुई मौत

Kolkata Building Accident: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार देर रात एक 5 मंजिला निर्माणाधीन भवन गिर गया, जिसमें मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। सुबह तक 2 लोगों के मौत की खबर थी। घटना साउथ कोलकाता के मेटियाब्रुज की है। अब तक 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। इधर, सोमवार सुबह बंगाल की CM ममता बनर्जी भी हादसे वाली जगह पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक घटना के समय बिल्डिंग खाली थी। इसके बगल में झुग्गियां हैं, जिन पर बिल्डिंग गिर गई। वहां लोग सो रहे थे। लोगों की तलाश करने के लिए मलबे को गैस कटर से काटकर हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स का हुआ अधिवेशन और चुनाव, पढ़ें पूरी खबर

कोलकाता पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट और फायर सर्विस की टीमें अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। कई एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का इलाका भीड़भाड़ वाला है। इसलिए सावधानी बरती जा रही है। पुलिस के मुताबिक जो बिल्डिंग गिरी, वहां पिछले छह महीने से निर्माण का काम चल रहा था। ​​​​​​स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोलकाता नगर निगम और पुलिस की अनुमति के बिना कंस्ट्रक्शन हो रहा था। घटना को लेकर भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हादसे की तस्वीरें शेयर की। साथ ही लिखा- मेटियाब्रुज स्थित गार्डन रीच एरिया में हजारी मोल्ला बागान में अवैध रूप से निर्मित एक 5 मंजिला इमारत ढह गई है। यह क्षेत्र कोलकाता के मेयर और नगरपालिका मामलों के मंत्री का गढ़ है। (Kolkata Building Accident)

हादसे को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने मृतक के परिवार के लिए 5 लाख रुपए और घायलों के लिए 1 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। हाकिम ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और जिस की भी इस हादसे में मौत हुई उन सब के परिजनों को पांच लाख रुपए और घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। हादसे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवैध निर्माण है और मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करूंगी। जब यह निर्माण कार्य चल रहा था तो इसमें शामिल लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था। (Kolkata Building Accident)

Related Articles

Back to top button