सहारा में फंसा पैसा मिलेगा वापस, अमित शाह ने लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल

Sahara Refund Portal: सहारा इंडिया में फंसे पैसे को वापस लौटाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इससे सहारा इंडिया की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले 10 करोड़ लोगों का फंसा पैसा वापस मिलेगा। इसकी शुरुआत 5,000 करोड़ रुपए और 4 करोड़ निवेशकों से हुई है। बता दें कि इन सोसाइटीज ने निवेशकों से 86 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए थे। शाह ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए सहारा के निवेशकों को अप्लाई करने के 45 दिन में पैसा वापस मिलेगा। ये पैसा सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। निवेशकों में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं पोर्टल लॉन्च के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को आशा की नई किरण दी है। सहारा सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये फंसे हुए थे, उन्हें अब पारदर्शी तरीके से उनके रुपये वापस मिलेंगे। इसके लिए ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया, जिस पर निवेशक रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद राशि सीधे जमाकर्ताओं के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इससे अनेक पीड़ित परिवारों में खुशियां आएंगी। (Sahara Refund Portal)

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सहारा की चार सहकारी समितियों में फंसे निवेशकों के रुपये लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे लोगों में सहकारी समितियों के प्रति विश्वसनीयता वापस लौटेगी। मोदी जी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने सहारा सहकारी समिति के विवाद पर सभी एजेंसियों के समन्वय से ऐसी व्यवस्था बनाई जिसमें निवेशकों का हित सबसे पहले था। आज से शुरू हो रही पारदर्शी भुगतान की प्रक्रिया इसी समन्वय का नतीजा है। (Sahara Refund Portal)

बता दें कि पहले फेज में जमाकर्ताओं को 10 हजार रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। यानी अगर जमा राशि 20 हजार भी है तब भी सिर्फ 10 हजार रुपए ही ट्रांसफर होंगे। लगभग 1.07 करोड़ निवेशक ऐसे हैं, जिन्हें पूरा पैसा मिलेगा। क्योंकि उनका निवेश 10 हजार रुपए तक का है। अमित शाह ने कहा कि पहले फेज में कुल 4 करोड़ निवेशकों को रिफंड दिया जाएगा। 5000 करोड़ रुपए के रिफंड के बाद हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और उनसे ज्यादा फंड जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि 10 हजार से ज्यादा राशि वाले निवेशकों को पूरा पैसा लौटाया जा सके। (Sahara Refund Portal)

Related Articles

Back to top button