ITI प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती, दस्तावेजों का सत्यापन करने का आखिरी मौका

ITI Training Officer Recruitment: छत्तीसगढ़ की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को 19, 20, 21 और 22 अगस्त 2023 को विभिन्न दस्तावेज सत्यापन केंद्र में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। उन्हें SMS के माध्यम से सूचना भी भेजी गई है। दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी किसी भी कारणों से संबंधित दस्तावेज सत्यापन केंद्र में जमा नहीं कर सके हैं। ऐसे अभ्यर्थी 22 अगस्त 2023 को संबंधित दस्तावेज सत्यापन केंद्र में सुबह 9.30 बजे उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ की सरकार ने जन-जन के स्तर को सुधारने के लिए किया समर्पण: सोनिया गांधी

संचालक रोजगार और प्रशिक्षण से मिली जानकारी के मुताबिक सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी के लिए निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board और अपने लॉगिन ID का नियमित अवलोकन करते रहें। इधर, प्रदेश में साक्षर भारत कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण के लिए 1 सितंबर से 7 सितंबर तक साक्षर सप्ताह और 08 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा। संचालक और सदस्य सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय महत्व इस कार्यक्रम के लिए विशेष रणनीति तैयार कर सभी वर्गाें की इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और कार्य योजना अनुसार प्रत्येक दिवस गतिविधियों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। (ITI Training Officer Recruitment)

साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य 

उन्होंने कहा कि साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य सभी वर्गों का ध्यान नव भारत साक्षरता की ओर केंद्रित करना है। गौरतलब है कि सभी के लिए शिक्षा पर केंद्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप वित्त वर्ष 2022 से 2027 के दौरान क्रियान्यन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पांच घटक – बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावहारिक शिक्षा और सतत शिक्षा हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्य योजना अनुसार 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस और साक्षरता सप्ताह के ठीक पहले दिन 01 सितंबर को जिला और विकासखंड स्तर पर उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केंद्रित जागरूकता, कार्यशाला, सम्मेलन, सेमीनार का आयोजन किया जाए। (ITI Training Officer Recruitment)

Related Articles

Back to top button