अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर IFFI में हंगामा, फिल्म को जूरी बताया वल्गर प्रोपगैंडा

The Kashmir Files : फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की रिलीज पर खूब बवाल मचा था। कभी फिल्म को बैन करने की मांग उठी तो कभी कश्मीरी पंडितों की इस कहानी को ही काल्पनिक बता दिया गया। फिल्म को लेकर खूब प्रर्दशन हुए, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन अब एक बार फिर फिल्म चर्चा में है।

यह भी पढ़ें : जल्द ही जेल से रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, अब तक काट चुके हैं 6 महीने की सजा

The Kashmir Files को लेकर IFFI में हुआ बवाल

दरअसल, हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में जूरी के हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल उठा दिए। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर प्रोपगैंडा’ कहा है।

20 नवंबर से गोवा में चल रहे ‘इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ का समापन 28 नवंबर को किया गया। हालांकि इस समारोह का समापन में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए।

The Kashmir Files को लेकर नादव लापिड ने क्या

फिल्म फेस्टिवल में इज़राइली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’को एक प्रोपेंगेंडा के तहत बनाया गया है। नादव लापिड ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने कहा, ‘हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से परेशान और हैरान थे, यह फिल्म हमें प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगी। ये बिल्कुल अश्लील और कमजोर कहानी थी। इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए यह फिल्म बिल्कुल बेकार है।’

आगे नादव लापिड ने कहा कि ‘मैं इस मंच पर खड़े होकर अपनी भावनाओं को अच्छी तरह शेयर कर सकता हूं, मैं इसमें सहज हूं। ऐसे एक आलोचनात्मक टिप्पणी समझे और स्वीकार करें क्योंकि फिल्म समारोह इसीलिए आयोजित किए जाते हैं।’

कैसा है अनुपम खेर का रिएक्शन

अनुपम खेर, नादव लैपिड का बयान सुनने के बाद से दुखी हैं। उन्होंने ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा कि, ‘हम जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड को सही तरीके से जवाब देंगे। प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। यह टूलकिट गैंग के एक्टिव होने के तुरंत बाद हुआ, लगता है प्री-प्लैंड था। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।’

यह भी पढ़ें : अपने आखिरी पूर्ण बजट के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मांगा सुझाव, इस वेबसाइट पर दे सकते हैं सजेशन

उन्होंने आगे कहा कि ‘एक यहूदी समुदाय से आने वाले, जिसने प्रलय का सामना किया, उसने ऐसा बयान देकर उन लोगों को भी पीड़ा दी है, जिन्होंने कई साल पहले इस त्रासदी को झेला था। ईश्वर उसे सद्बुद्धि दे ताकि वह हजारों-लाखों लोगों की त्रासदी का इस्तेमाल अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए न करें।’

अनुपम खेर ने ट्ववीट कर जाहिर किया अपना गुस्सा

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बी अपना गुस्सा जाहिर किया है। अनुपम खेर ने लिखा कि – झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है। इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से अपनी फोटोज़ भी शेयर कीं।

Related Articles

Back to top button