रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। नए आरक्षण के तहत विभिन्न नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अध्यक्ष और महापौर पदों के लिए वर्गवार आरक्षण तय किया गया है।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में मेयर-अध्यक्ष आरक्षण की निकली लॉटरी: रायपुर, और बीरगांव से सामान्य वर्ग की महिला लड़ेगी मेयर का चुनाव
54 नगर पालिका में अध्यक्षों का आरक्षण
अनुसूचित जाति
अभनपुर
मंदिरहसौद
बागबाहरा
सारंगढ़
डोंगरगढ़
जांजगीर-नैला (महिला)
अकलतरा (महिला)
पंडरिया (महिला)
अनुसूचित जनजाति
नारायणपुर
जशपुरनगर
बलरामपुर
सुकमा
दंतेवाड़ा (महिला)
बीजापुर (महिला)
अन्य पिछड़ा वर्ग
दल्लीराजहरा
तिल्दा-नेवरा
बड़े-बचेली
लोरमी
कटघोरा
बेमेतरा
कोण्डागांव
कवर्धा
अहिवारा
मनेन्द्रगढ़ (महिला)
गोबरा-नवापारा (महिला)
सूरजपुर (महिला)
कुम्हारी (महिला)
अनारक्षित/ सामान्य
शिवपुरचरचा (महिला)
तखतपुर (महिला)
3.किरंदुल (महिला)
जामुल (महिला)
खैरागढ़ (महिला)
बोदरी (महिला)
बालोद (महिला)
सरायपाली (महिला)
बांकी मोंगरा (महिला)
सक्ती
खरसिया
कांकेर
चांपा
रतनपुर
भाटापारा
बालौदाबाजार
मुंगेली
गरियाबंद
आरंग
महासमुंद
गौरेला
पेण्ड्रा
दीपका
सिमगा
अमलेश्वर
बैकुण्ठपुर
रामानुजगंज