Champions Trophy 2025 : कराची की छाती पर गड़ गया तिरंगा, विवाद के बाद घुटने पर पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में दिखी भारत की धमक

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विवाद को जन्म दे दिया। कराची के स्टेडियम में जब सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए तो भारतीय ध्वज गायब था, जिससे सोशल मीडिया पर आलोचना का दौर शुरू हो गया।

यह भी पढ़े :- Mahakumbh : स्नान लायक नहीं संगम का जल, CM योगी पर क्यों भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानांद

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद पीसीबी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारतीय ध्वज को स्टेडियम में फिर से लगा दिया। शुरुआत में जब वीडियो सामने आया, जिसमें यह दिखाया गया कि भारतीय ध्वज कराची के स्टेडियम में नहीं है, तो सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोगों ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की क्रिकेट टीम द्वारा मैच न खेलने के फैसले से जोड़ते हुए पीसीबी पर गुस्से का आरोप लगाया। इसके बाद पीसीबी ने सफाई दी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगी, इस कारण कराची और लाहौर के स्टेडियमों में भारतीय ध्वज नहीं था।

पीसीबी ने दी सफाई

पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि कराची और लाहौर स्टेडियमों में सिर्फ उन देशों के झंडे लगाए गए हैं जो पाकिस्तान में मैच खेलने आ रहे हैं। भारतीय टीम को पाकिस्तान में मैच नहीं खेलने हैं, इसलिए उनका झंडा वहां नहीं था। साथ ही यह भी कहा गया कि बांग्लादेश का झंडा भी इसलिए नहीं था क्योंकि बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची थी।

क्या था विवाद का कारण?

पीसीबी के इस बयान के बाद भी विवाद को लेकर सवाल उठते रहे। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पीसीबी ने जानबूझकर भारतीय ध्वज को नजरअंदाज किया। हालांकि, पीसीबी ने इसे गलतफहमी बताया और कहा कि भारत का झंडा स्टेडियम के अंदर लगाया गया था। इस विवाद से यह साफ हुआ कि पीसीबी के फैसले में गलती हुई, जिसे बाद में सुधार लिया गया। (Champions Trophy 2025 )

स्टेडियम के अंदर भारतीय ध्वज

हालांकि, स्टेडियम के बाहर भारतीय ध्वज नहीं था, लेकिन स्टेडियम के अंदर एक जगह पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया गया। इस कदम को लेकर पीसीबी ने कहा कि यह महज एक तकनीकी भूल थी और किसी तरह का राजनीतिक संदेश नहीं दिया गया था। (Champions Trophy 2025 )

पाकिस्तान के लिए बड़ा दिन

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा मौका है. पूरे 29 सालों के बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!