Balodabazar News : बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, BEO सहित 6 प्राचार्यों को नोटिस जारी

Balodabazar News : बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिले के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों को मेंटर स्कूलों से जोड़ने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े :- Champions Trophy 2025 : कराची की छाती पर गड़ गया तिरंगा, विवाद के बाद घुटने पर पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में दिखी भारत की धमक

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों ने प्री-बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन किया है, उनकी स्थिति सुधारने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को मेंटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। मेंटर्स के शिक्षक कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में अधिक सहायता मिले।

छह प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

बैठक के दौरान, कलेक्टर ने प्री-बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा और छह प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है, वे हैं –

1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, औरेठी
2. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खपराडीह
3. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जांगड़ा
4. शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भाटापारा
5. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करमदा

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर विशेष निर्देश

कलेक्टर ने प्राचार्यों को निर्देश दिया कि प्री-बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में असफल छात्रों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें बोर्ड परीक्षा में सफल होने लायक तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि रिमेडियल क्लास के माध्यम से छात्रों की शंकाओं को दूर किया जाए और परीक्षा की व्यापक रणनीति तैयार की जाए।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि शिक्षक छात्रों को मोबाइल में “ChatGPT” जैसे आधुनिक डिजिटल टूल्स का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे विषयों से संबंधित संदेहों का समाधान कर सकें और बेहतर तैयारी कर सकें।

परीक्षा की तिथि एवं जिले के प्रदर्शन पर रिपोर्ट

बैठक में यह बताया गया कि इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रही है। प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों के आधार पर यह पाया गया कि सिमगा एवं भाटापारा विकासखंड के स्कूलों का प्रदर्शन औसत रहा, जबकि कसडोल एवं पलारी विकासखंड के स्कूलों ने अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम दिए हैं। (Balodabazar News )

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक एवं जिला समन्वयक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (Balodabazar News)

Back to top button
error: Content is protected !!