Delhi CM Oath Ceremony : केजरीवाल और आतिशी को पहुंचा दिल्ली CM के शपथग्रहण का न्योता, कल नए मुख्यमंत्री 12 बजकर 35 मिनट पर लेंगे शपथ

Delhi CM Oath Ceremony : केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल बाद सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी है. विधायक दल की आज बैठक होनी है। बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। विधायक दल की बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। इधर, रामलीला मैदान में शपथग्रहण समारोह (Delhi CM Oath Ceremony) की तैयारियां भी अब अंतिम चरण में हैं. नए सीएम को कल 20 फरवरी को दोपहर 12:35 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेनी है और इसके लिए निमंत्रण पत्र भी बांटे जाने लगे हैं।

यह भी पढ़े :- Balodabazar News : बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, BEO सहित 6 प्राचार्यों को नोटिस जारी

दिल्ली सीएम के शपथग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ ही आतिशी को भी न्योता भेजा गया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार के समय मुख्यमंत्री रहे इन दोनों नेताओं को भी निमंत्रण पत्र भिजवाया है. शपथग्रहण समारोह के जरिये बीजेपी की रणनीति आम आदमी पार्टी का कोर वोटर माने जाने वाले झुग्गी, ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर्स को साधने की भी है.

12 बजकर 35 मिनट शपथ लेंगे नए मुख्यमंत्री

शपथग्रहण समारोह (Delhi CM Oath Ceremony) में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके बाद विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। एलजी वीके सक्सेना मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।

सामने आई गेस्ट लिस्ट

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
अजीत पवार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम, मध्य प्रदेश
जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम, मध्य प्रदेश
दीया कुमार, डिप्टी सीएम राजस्थान
प्रेम चंद्र बैरवा, डिप्टी सीएम राजस्थान
ओडिशा की डिप्टी सीएम पार्वती परीदा
ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव
अरुण साव, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़
विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़
अरुणाचल प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी
मेघालय के दोनों डिप्टी सीएम
नागालैंड के दोनों डिप्टी सीएम

रविशंकर प्रसाद बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता के चयन के लिए बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बुधवार शाम पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

भाजपा पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है। पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम करीब सात बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!