
राजिम/ छत्तीसगढ़: राजिम कुंभ मेला (Rajim Kumbh Mela 2025) में साहू समाज द्वारा आयोजित अन्न क्षेत्र श्रद्धालुओं और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां भोजन प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
आज विशेष भोग भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मेला अधिकारी विशाल महाराणा, अनुभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार डिंपल ध्रुव, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश चौधरी, आलोक पहाड़िया, लीला राम साहू, प्रवीण साहू, प्रकाश वर्मा तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि नागेंद्र निषाद की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू द्वारा पूजा-अर्चना से की गई।

सर्व समाज की बढ़ रही सहभागिता
संगम स्थल बीच नदी में आयोजित इस अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की सहभागिता बढ़ रही है। आयोजन में यादव समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष पूरन यादव, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, पार्षद बलराम यादव, ठेकेदार संघ के टाकेश्वर साहू, बिसंभर साहू, समिति के महामंत्री श्याम साहू, भोले साहू, रामकुमार साहू, संगठन मंत्री घनश्याम साहू, विष्णु साहू, तरुण साहू, राजू साहू, डॉ. ओंकार साहू सहित अन्य समाजों के लोग सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। (Rajim Kumbh Mela 2025)
इस आयोजन से सद्भाव, सेवा और समर्पण की भावना जागृत हो रही है, जो राजिम कुंभ मेले की पावन परंपरा को और अधिक गौरवान्वित कर रही है। (Rajim Kumbh Mela 2025)
