CG NEWS : ढाई करोड़ की प्राचीन मूर्ति के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

संदीप अग्रवाल- संवाददाता
महासमुंद जिले के सरायपाली के सिंघोड़ा थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार (Smuggler arrested with ancient idol) कर उनके पास से दो प्राचीनतम मूर्तियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है, वहीं एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है। 
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी थानों के पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश महासमुंद पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं। और उसी के तहत सिंघोडा थाना प्रभारी उमेश वर्मा और उनकी टीम के द्वारा अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल ओड़िसा बॉर्डर के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट कार  तेज रफ्तार से बरगढ, ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।

 

जो पुलिस पार्टी को वाहन चेकिंग करते देख वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोडकर भागने लगे। जिसे पुलिस की टीम द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर 03 व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसमें 01 व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम बलराम यादव उम्र 48 वर्ष, सुरेन्द्र पाल  उम्र 40 वर्ष  तथा सुधीर अहीर  उम्र 18 वर्ष सभी निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश का होना बताये।

उनसे पुलिस पार्टी को देख भागने का कारण पूछे जाने पर  गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 02 नग मूर्ति मिला। (Smuggler arrested with ancient idol)

 

जिसे बाहर निकालकर देखने पर प्राचाीनकालीन मूर्ति मिला। जिसके संबंध मे पुलिस टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 18.सितंबर को इंदौर से ओडिसा जाने के लिए निकले थे और 21 सितंबर को जिला अंगूल ओडिसा के 60-70 किमी. आगे पहुंचे जहां पर एक मंदिर था। उक्त मंदिर में स्थापित 02 नग मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर, मध्य प्रदेश जा रहे।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयों से दोनो मूर्ति को जप्त कर पुरातत्व विभाग, रायपुर को सूचना दिया गया। पुरातत्व विभाग के द्वारा  मूर्ति 10वीं-11वीं सदी की प्रतीत होना एवं पद्मपाणी प्रतिमा बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति होना बताया जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2, करोड़ 50 लाख रूपये का होना बताये।

 

पुलिस की टीम के द्वारा 03 आरोपियों के पास से 02 नग छोटा, बडा पद्मपाणी प्रतिमा बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुल्य 2 करोड़,50, लाख रूपये एवं 01 स्वीफ्ट डीजायर कार कीमती 4, लाख रूपये एवं 03 नग मोबाईल कुल कीमती 2, करोड़ 54, लाख रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में धारा 379, 41 (1+4)  के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी हासीम खान की तलाश की जा रही है। (Smuggler arrested with ancient idol)

Related Articles

Back to top button