PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 2 घंटे 40 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सुबह 10:10 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएमओ ने उनके प्रवास का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर में 2 घंटे 40 मिनट रुकने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:- ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस को मिली सफलता, 559 गुमशुदा बच्चों को ढूंढा

पीएम 7 जुलाई को सुबह 10:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। 10:35 बजे युनिवर्सिटी ग्राउंड में बन रहे टेंप्रेरी हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10:40 हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10:45 बजे से 11:20 बजे तक छत्तीसगढ़वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

सुबह 11:30 बजे से 12:10 बजे तक वह साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात पीएम हेलीपेड के लिए रवाना होंगे और वहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12: 50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

PM मोदी, दौरे को लेकर CM भूपेश ने की हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आएंगे, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री के राजधानी रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू समेत उच्चाधिकारी उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ BJP भी तैयारियों में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button