
Amit Shah at Mahakumbh 2025 : गृहमंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को साधु-संतों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी संगम तट पर मौजूद रहे। दोनों लोगों ने भी गंगा में डुबकी लगाई। रामदेव समेत अन्य संतों ने हाथ में गंगाजल लेकर अमित शाह को स्नान करवाते नजर आए। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच सूर्य उपासना की।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने फैलाई दहशत, माओवादियों ने की ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव
स्नान के बाद अमित शाह जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। शाह करीब पांच घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे। शाह ने अपने दौरे से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं। उधर, गृहमंत्री शाह के बेटे जय शाह परिवार के साथ पहुंच गए हैं। जय शाह महाकुंभ जाएंगे। संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं।
अमित शाह ने किया गंगा पूजन
पवित्र स्नान के बाद अमित शाह ने गंगा पूजन में भी हिस्सा लिया. साधु संतों ने उन्हें गंगा पूजन करवाया. अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद है.

बताते चलें कि संगम, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का स्थल, सनातन धर्म में मोक्ष प्राप्ति और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है. केंद्रीय गृह मंत्री ने साधु-संतों के साथ पवित्र स्नान कर देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मानित किया। (Amit Shah at Mahakumbh 2025)
अब तक कितने लोगों ने किया स्नान
सरकार ने दावा किया है कि महाकुंभ में पिछले 16 दिनों में 13 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था। पहली बार सभी 4 पीठों के शंकराचार्य महाकुंभ में उपस्थित रहे और सीएम योगी से मुलाकात भी की है।
प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़े हैं। इस आयोजन की गौतम अडानी, सुधा मूर्ति, अनुपम खेर, वॉटर वुमेन समेत कई दिग्गजों ने तारीफ की है। 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण व स्नान किया है। फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो, यूएई के प्रतिनिधि पहुंचे। (Amit Shah at Mahakumbh 2025)