Trending

छत्तीसगढ़ : तालाब में मछली पकड़ने गया था ग्रामीण, जाल में फंस गए तीन मगरमच्छ

बिलासपुर : कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं पाता है। लेकिन जब ऐसी घटनाएं हो जाती है तो उन्हे सोचकर ही आनंद आता रहता है। एक ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा के खैरखुंडी में देखने को मिला है।

इसे भी पढ़े:काशी विश्वनाथ धाम: आज से 24 घंटे के लिए बंद रहेगा बाबा का दरबार, लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

दरअसल यहां ग्रामीण एक तालाब में मछली पकड़ने गया था, तालाब में उसने जाल डाल कर बैठा रहा लेकिन जब उसने जाल उठाया तो उसमें एक साथ तीन तीन मगरमच्छ फंस गए। इसे देखकर कुछ समय तो ग्रामीण की धड़कनें ही थमी रही। फिर किसी तरह उन्हे बाहर निकाला।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़: खरीदी केंद्रों में पूजा-अर्चना के साथ शुरु हुई धान खरीदी, किसानों में काफी उत्साह

घटना की सूचना पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और यह तय हुआ कि इन मगरमच्छों को उनकी सही जगह में छोड़ना चाहिए, फिर ​ग्रामीणों ने उन्हे पकड़कर खूंटाघाट डैम में छोड़ दिया है।

Back to top button