Shahid Parivar Ka Samman: जिले के शहीद परिवार का किया गया सम्मान, हमर तिरंगा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Shahid Parivar Ka Samman: बलौदाबाजार के पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमर तिरंगा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद शहीद वीर जवानों की फोटो में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। जिले से विभिन्न नक्सल मोर्चे पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त कुल 10 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हुए हैं। कार्यक्रम में इन सभी शहीद वीर जवानों की शौर्य गाथा को याद कर जिले में निवासरत उनके परिवारजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान शहीद वीर जवानों का विभिन्न नक्सल प्रभावित जिलों में पदस्थापना के दौरान, नक्सलियों के खिलाफ उनके अदम्य साहस और वीरता को याद करते हुए उनका जीवन परिचय दिया गया।

यह भी पढ़ें:- Pita Putra Krenge Dehdan: 43 साल के शिक्षक और 75 साल के पिता ने लिया देहदान का संकल्प, रायपुर AIIMS में करेंगे देहदान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शकुंतला साहू माननीय संसदीय सचिव और विधायक कसडोल, शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम, सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड, हितेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने अपने संबोधन में शहीद वीर जवानों के परिजनों का हौसला बढाते हुए कहा गया कि इन्हीं जवानों की वीरता के कारण आम रहवासी आज सुरक्षित हैं, सभी वीर जवानों को शत शत प्रणाम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने अपने संबोधन में शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि संपूर्ण राज्य वीर शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। (Shahid Parivar Ka Samman)

जिले से छत्तीसगढ़ पुलिस बल के शहीद उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक नंदकुमार साहू, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, आरक्षक हीरालाल गायकवाड, आरक्षक संतराम साहू, आरक्षक धनंजय वर्मा, आरक्षक संतोष ध्रुव, आरक्षक मिथिलेश कुमार साहू और CRPF से आरक्षक टेकराम वर्मा विभिन्न नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात ह़ोकर अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों का डटकर मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। (Shahid Parivar Ka Samman)

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा शहीद वीर जवानों के परिजनों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, शाल, श्रीफल, उपहार और तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और शहीद वीर जवानों के परिजनों का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सिद्धार्थ बघेल SDOP भाटापारा, संजय तिवारी SDOP बिलाईगढ़, सुभाष दास SDOP बलौदाबाजार, अनूप बाजपाई उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, विक्रम बघेल रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार और पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। (Shahid Parivar Ka Samman)

Related Articles

Back to top button