Vinesh Phogat Medal : पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई होगी. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील दायर की थी, जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया था. इसमें विनेश ने संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग उठाई है. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे आज दोपहर 1 बजे IST कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में विनेश फिगाट का प्रतिनिधित्व करेंगे.
यह भी पढ़े :- पेरिस ओलम्पिक में भारतीय शूरवीर, शाबास नीरज… सीएम साय ने इस अंदाज में दी नीरज चोपड़ा को बधाई
दरअसल विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को सीएएस में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए.
विनेश के लिए 4 वकील
विनेश फोगाट की ओर से 4 वकील अंतरराष्ट्रीय अदालत में उनका पक्ष रखेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक चार्ल्स एमसन, हैबिन एस्टेले किम, एस्टेले इवानोवा और जोएल मोनलुइस भारतीय रेसलर की ओर से दलील पेश करेंगे। नियमों के अनुसार ओलंपिक खेलों के शुरू होने के 10 दिनों के भीतर होने वाले विवाद का समाधान CAS के जरिए हो सकता है।
कितने बजे आएगा फैसला
हालांकि कुश्ती के नियमों को देखते हुए इस फैसले के पलटे जाने की संभावना बहुत ही कम हैं। अब कोई चमत्कार ही विनेश फोगाट को मेडल(Vinesh Phogat Medal) दिला सकता है। इस बीच इस बड़े झटके से निराश विनेश फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वह टूट चुकी हैं और अब उनमें हिम्मत नहीं बची है। याद रहे कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हरा दिया था। इसके बाद लगातार दो मैच जीतते हुए उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन अचानक से वजन बढ़ने की वजह से उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। (Vinesh Phogat Medal)