Doctor molested Girl Students : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक स्कूल में हेल्थ चेकअप के लिए कैम्प लगाया गया था। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना था, लेकिन इसी बीच स्कूल के 12वीं कक्षा की छात्राओं ने जो दावा क़िया वह हैरान करने वाला था। छात्राओं ने शिक्षकों को बताया कि जांच-परीक्षण करने वाला डॉक्टर जांच के नाम पर छात्राओं से छेड़छाड़ को अंजाम दे रहा है।
यह भी पढ़े :- पेरिस ओलम्पिक में भारतीय शूरवीर, शाबास नीरज… सीएम साय ने इस अंदाज में दी नीरज चोपड़ा को बधाई
छात्राओं के इस आरोप के बाद स्कूल में हड़कंप मचा गया। इस पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से की। आरोपी डॉक्टर का नाम आनंद बताया जा रहा हैं।
बताया गया कि यहां चिरायु हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था, जहां सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी। बहरहाल अब देखना होगा कि छात्राओं के लगाए गए इस सनसनीखेज आरोप के बाद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है। (Doctor molested Girl Students)
सीएमएचओ ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद और भी आगे कार्रवाई की जायेगी।जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्कूल में चिरायु की टीम छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गयी हुई थी। चिरायु टीम के डाक्टर कुलदीप आनंद स्वास्थ्य जांच कर रहे थे। आरोप है कि उस दौरान ही उन्होंने छात्राओं केसाथ अश्लीलता की। इसका छात्राओं ने विरोध भी जताया। टीम के जाने के बाद छात्राओं ने प्रिंसिपल को पूरी बातें बतायी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी है। (Doctor molested Girl Students)