Chhattisgarh : स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, प्रदेश में कुल 7 पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

Swine flu In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. शुक्रवार को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक महिला को 4 अगस्त को कोरिया जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था. बताया जा रहा है कि महिला को वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया था, लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले 9 मरीजों का H1N1 वायरस (स्वाइन फ्लू) टेस्ट किया गया था, जिनमें से 7 पॉजिटिव मिले हैं. 4 मरीज बिलासपुर शहर के हैं. वहीं 2 मरीज मरवाही और 1 जांजगीर-चांपा से है, जबकि 2 अन्य स्वाइन फ्लू जांच में निगेटिव मिले है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़, डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

बता दें, स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले 9 मरीजों का H1N1 टेस्ट किया गया था, जिनमें से 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों में 4 बिलासपुर शहर के हैं. वहीं 2 मरवाही और एक जांजगीर-चांपा से हैं. 2 अन्य स्वाइन फ्लू जांच में निगेटिव मिले हैं।

वहीं स्वास्थय विभाग के द्वारा सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जा रही है। स्वाइन फ्लू के लक्षण समझ में आने पर तुरंत जांच करा कर घर में रहने की सलाह दी गई है। (Swine flu In Chhattisgarh)

Swine flu H1N1
स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस स्ट्रेन के कारण होता है, जो सूअरों में शुरू हुआ है। लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल हैं। अग्रिम मामलों में बच्चों को सांस की तकलीफ, निर्जलीकरण और चिड़चिड़ापन का अनुभव हो सकता है।

यह अभी भी मौसमी फ्लू वायरस के रूप में फैलता है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संक्रमण का खतरा होता है। एक अत्यधिक संक्रामक मानव श्वसन संक्रमण है। इसके इलाज में आराम की सलाह दी जाती है। साथ ही, दर्द दूर करने वाली दवाइयां और तरल पदार्थ दिए जाते हैं। (Swine flu In Chhattisgarh)

Back to top button