Neeraj Chopra wins silver : भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनकी इस कामयाबी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी है.
विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा-” पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूरवीर को रजत पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. नीरज ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित किया है. शाबाश नीरज
यह भी पढ़े :- Paris Olympics 2024 : जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, नीरज के नाम एक और उपलब्धि
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई: डिप्टी सीएम अरुण साव ने नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में पहला सिल्वर (Neeraj Chopra wins silver) लाने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा-” दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए. तमगे का रंग जरूर बदला है, पर नहीं बदली तो नीरज चोपड़ा के भाले की धार. देश के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला रजत पदक दिलाने वाले, देश की शान को ढेर सारी बधाई. जय हो.
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने (Neeraj Chopra wins silver) पर उनको बधाई दी है. मोदी ने एक्स पर लिखा कि नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं. बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है. भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है. रजत जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे.