लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी ने 151 महिलाओं का किया सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

Lakshya Welfare Foundation Society: लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 151 महिलाओं का सम्मान किया है। कला, साहित्य, सांस्कृतिक, ज्ञान, विज्ञान, धर्म-आध्यात्मिक चिकित्सा, मीडिया और समाजिक क्षेत्र में  सकारात्मक योगदान देनी वाली महिलाओं का सम्मान किया गया है। सम्मान पाने वाली महिलाएं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं।  लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बिलासपुर, धमतरी, सिवाहा नगरी, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, दुर्ग,भिलाई और जांजगीर-चांपा जिले से उत्कृष्ट काम करने वाली का चयन कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:- ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे, 40 की हालत गंभीर

लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का उत्साहवर्धन करना था, जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता वास करते हैं। महिलाओं का मान-सम्मान, सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। संस्था के अध्यक्ष-संस्थापक संव यादव ने कहा कि कर्तव्य का पालन ईमानदारी और निष्ठा से करते हुए समाज में फैल रही बुराइयों को खत्म करना चाहिए। नारी ही समाज का आधार है, जैसे बिना भूमि कोई भी पेड़-पौधा नहीं हो सकता, वैसे ही बिना नारी के कोई भी संतान उत्पन्न नहीं हो सकती। नारी जाति के संबंध में स्मृतिकारों के विचार बहुत ही उत्तम हैं। इनके विचार में नारियां साक्षात देवी स्वरूपा हैं। (Lakshya Welfare Foundation Society)

 

कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब प्रिय शिष्य देवकर साहेब, DSP ललिता मेहर, पूर्व सरपंच और जिला मंत्री तिलेश्वरी धुरंधर, वार्ड पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर, किन्नर समाज से समाज सेविका विशाखा बेहरा, NSS कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिय, जनता जागरूक रिपोर्ट किरण नायक, पूर्व पार्षद परदेश राम साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ और छाया पार्षद ऋषि साहू, दिलेश्वरी यदु, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, लक्ष्मी जैन रायपुर मंडल महामंत्री, रानी शर्मा सहित सफल कार्यक्रम के संयोजक रहे पूजा सिन्हा, जय प्रकाश डेविड, नंद श्रीवास और उनके साथी, मंच संचालिका दिव्यांशी शर्मा, प्रीति मिश्रा, दुर्गा साहू, राधा साहू, मीनाक्षी साहू, सोहद्रा साहू, रजनी कोसे, आरती मेहश्वरी, संतोषी साहू, प्रेमलता साहू, मंजू ध्रुव और विद्या साहू अन्य सदस्य शामिल रहे। (Lakshya Welfare Foundation Society)

Related Articles

Back to top button