Vinesh Phogat India Arrival : पेरिस से भारत लौटीं पहलवान विनेश फोगाट, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Vinesh Phogat India Arrival : भारतीय पहलवान पेरिस से भारत वापस लौट आई हैं. वो 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड हुई हैं. उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे हैं. विनेश का एयरपोर्ट पर खूब नाच-गाने के साथ स्वागत हुआ है।

यह भी पढ़े :- MUDA Land Scam : जमीन घोटाले में फंसे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की दी मंजूरी

एयरपोर्ट (Vinesh Phogat India Arrival ) से बाहर आने के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने उनसे बात की और उनका ढांढस भी बांधा. विनेश को चाहे सिल्वर या गोल्ड मेडल ना मिल सका हो, लेकिन CAS में चली सुनवाई के दौरान पूरा देश उनके साथ खड़ा. अब विनेश का उसी अंदाज में एयरपोर्ट (Vinesh Phogat India Arrival) पर स्वागत हुआ, जैसे किसी गोल्ड मेडल विजेता का होता है।

विनेश फोगाट भारत पहुंचीं
विनेश फोगाट भारत पहुंचीं

पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही भारतीय पहलवान विनेश फोगाट बस 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से फाइनल से चूक गई और भारत के लिए ओलंपिक मेडल नहीं ला पायी। लेकिन विनेश ने रजत पदक के लिए सीएएस से अपील की जिसका फैसला शुक्रवार को उनके हक में नहीं आया और आज वह भारत लौट आयी।

Back to top button