छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के कारण अपेक्स बैंक की भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 अक्टूबर को होना था एग्जाम

Apex Recruitment Exam Postponed: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) रायपुर द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) नवा रायपुर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2023 को दो पालियों में किया जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) में सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग), कनिष्ठ प्रबंधक-2, कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ, मुख्य लेखापाल), उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी।

यह भी पढ़ें:- पवित्र गंगाजल पर भी 18% GST लगाया, केंद्र पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

व्यापमं से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता घोषित होने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा इस परीक्षा के आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग से सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के माध्यम से अनुमति मांगी गई है। अनुमति प्राप्त होने की स्थिति में व्यापमं द्वारा इस परीक्षा के आयोजन की तिथि फिर घोषित की जाएगी। ऐसे में यह भर्ती परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जा रही है। (Apex Recruitment Exam Postponed)

सभी जिलों में आचार संहिता लागू

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा 09 अक्टूबर 2023 को होने के बाद पूरे जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा और 2 आंशिक विधानसभा क्षेत्रों मे संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 अंतर्गत 12 अक्टूबर 2023 तक जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों और सार्वाजनिक स्थानों पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान समस्त नगरीय निकाय, जनपद और विभिन्न विभागों द्वारा एक्शन लेते हुए जिले में 12 अक्टूबर 2023 सार्वाजनिक स्थानों से कुल 23856 और निजी स्थानों से कुल 10322 दीवाल लेखन, पोस्टर, बैनर समेत अन्य संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई है। जिले में संपत्ति विरूपण से संबंधित शिकायत के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1950 में या cVigilApp के माध्यम से किया जा सकता है। (Apex Recruitment Exam Postponed)

Related Articles

Back to top button