Train Cancel Update: ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पहले ही चेक कर लें स्टेटस, रेलवे ने इतने ट्रेनों को फिर किया कैंसिल

Train Cancel Update: अगर आप भी भारतीय रेल से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने फिर 178 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 16 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 6 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले आप एक बार रेलवे की ओर से जारी स्टेटस लिस्ट चेक कर लें। आज की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में मेल, प्रीमियम और एक्सप्रेस ट्रेनें सभी शामिल है। (Train Cancel Update)

यह भी पढ़ें:- Be Careful: सावधान…फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 20 हजार से नए ज्यादा मरीज

बता दें कि भारतीय रेलवे ने देश के अलग-अलग राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है। डायवर्ट ट्रेनों में ट्रेन नंबर 04444, 04444, 12791, 12791, 12791 और 20862 शामिल है। वहीं रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में 05086, 06691, 12009, 12511, 12856, 13249, 14234, 14730, 15068, 22454, 22706 और 82501 ट्रेन नंबर शामिल है। रिशिड्यूल ट्रेनों में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस शामिल है। (Train Cancel Update)

ट्रेन रद्द होने के होते हैं कई कारण

बता दें कि ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं। इसमें पहला खराब मौसम है। देश के कई तटीय इलाकों में कई बार तूफान की समस्या हो जाती है। कई बार ज्यादा बारिश के कारण आंधी भी आने लगती है। ऐसे में कई बार रेलवे खराब मौसम के कारण ट्रेनों के टाइम में या तो बदलाव कर देता है या उन्हें कैंसिल कर देता है। वहीं ट्रेनों के सही संचालन और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे रेल की पटरियों की समय-समय पर मरम्मत करवाता है। ऐसे में इस कारण भी ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है। इसके साथ ही कई बार कानून व्यवस्था के कारण भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। (Train Cancel Update)

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें। 

Related Articles

Back to top button