Sambha News : संभल के दूसरे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भी मिला बंद पड़ा मंदिर, अतिक्रमण हटाते हुए पड़ी पुलिस की नजर

Sambha News : संभल में मुस्लिम इलाके में 46 साल पुराने बंद पड़े मंदिर के मिलने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक और मंदिर पुलिस को मिला है। ये मंदिर भी घनी बस्ती में है। ये इलाका जहां मंदिर मिला है वह भी पूरी तरह से मुस्लिम बहुल है। मंदिर की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में एसीबी की छापेमारी, रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

आपको बता दें कि संभल के खग्गू सराय इलाके में मंदिर मिला था। अब संभल के हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन इलाके में मंदिर मिला है। मंदिर को पुलिस ने खुलवाया है। मंदिर का दरवाजा खोला गया तो भीतर हनुमान जी और राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां हैं, जिन्हें अब जाकर साफ सुथरा किया गया है।

बीते शनिवार को जो मंदिर संभल के खग्गू सराय इलाके में मिला था वह सन 1978 का बताया जा रहा है। 46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर को जब खोला गया तो उसके अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित थे। जिसे देख कर पुलिस हैरान रह गई थी। (Sambha News)

शिव मंदिर की बात करें तो संभल हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। तब मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए थे। इसी दौरान अतिक्रमण की खुदाई के हुए यह मंदिर मिला था। शिव मंदिर मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। इस वक्त संभल किसी छावनी से कम नहीं नजर आ रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। (Sambha News)

Back to top button
error: Content is protected !!