Chhattisgarh : महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में एसीबी की छापेमारी, रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

संदीप अग्रवाल – रिपोर्टर अनमोल न्यूज24 सरायपाली/ Chhattisgarh : महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में आज रायपुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़े :- One Nation One Poll Bill: वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में 269 वोट, विरोध में पड़े

अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप

एसीबी की अचानक कार्रवाई से तहसील कार्यालय के छोटे-बड़े अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। कई कर्मचारी कार्यालय छोड़कर फरार हो गए। तहसील परिसर में इस घटना के बाद भीड़ बढ़ने लगी और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बंद होने के कगार पर धान खरीदी: PCC चीफ दीपक बैज

कार्रवाई जारी, जल्द होगा खुलासा

सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम द्वारा रिश्वतखोरी के इस मामले में तहसील कार्यालय के अन्य संदिग्ध कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। टीम ने संबंधित दस्तावेज और सबूत भी जब्त किए हैं। एसीबी की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है। (Chhattisgarh )

जल्द होगा खुलासा

कार्रवाई पूरी होने के बाद एसीबी टीम इस मामले का खुलासा करेगी और रिश्वतखोरी के इस प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों को सार्वजनिक करेगी। इस छापेमारी से जिले के प्रशासनिक तंत्र में हलचल मच गई है। आगे की जानकारी के लिए बने रहें। (Chhattisgarh )

Back to top button
error: Content is protected !!