महासमुंद के बंबूरडीह सरपंच पर कार्रवाई, वित्तीय अनियमितताओं में लापरवाही के चलते पद से हटाया

Action on Bamburdih Sarpanch: महासमुंद विकासखंड के बंबूरडीह ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं और विकास कार्यों में लापरवाही के चलते सरपंच शत्रुघन चेलक को उनके पद से हटा दिया गया है। जांच में कई गंभीर खामियां सामने आने के बाद न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद ने यह कार्रवाई की है। महासमुंद जनपद पंचायत के पत्र के आधार पर परीक्षण के बाद पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें:- Diwali Puja Shubh Muhurat 2024 : दिवाली कब मनाएं कल या 01 नवंबर ? शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा, जानें पूजा विधि, उपाय और महत्व

जारी आदेश में बताया गया है कि जनपद पंचायत की ओर से किए गए अभिलेखीय परीक्षण में पता चला कि बंबूरडीह ग्राम पंचायत में साल 2019-20 और 2023-24 की कई योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य आज तक अधूरे पड़े हैं। इनमें अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल, सीसी रोड और स्वागत गेट का निर्माण शामिल हैं। हालांकि इन योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का आहरण पहले ही कर लिया गया था। जांच में 16 लाख 94 हजार 644 के व्यय का विवरण पाया गया, लेकिन संबंधित बिल और वाउचर पेश नहीं किए गए। यह भी सामने आया कि कई महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावों पर सचिव और सरपंच के हस्ताक्षर नहीं थे। (Action on Bamburdih Sarpanch)

सरपंच ने अपने जवाब में किया यह दावा

बिना पंचायत के प्रस्ताव पारित किए ही कई योजनाओं में धनराशि का उपयोग किया गया। सरपंच ने अपने जवाब में दावा किया कि निर्माण कार्य बरसात के कारण रुका है, लेकिन जांच अधिकारी इसे संतोषजनक नहीं मान सके। प्रतिवेदन के अनुसार सरपंच ने बिना उचित निरीक्षण और प्रस्ताव के धनराशि आहरित कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (क) और (ख)’के अंतर्गत जांच टीम ने सरपंच शत्रुघन चेलक के इस कृत्य को लोकहित के विरुद्ध माना और उन्हें उनके पद से हटाने का निर्णय लिया। यह आदेश 28 अक्टूबर 2024 को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी की ओर से पारित किया गया है। (Action on Bamburdih Sarpanch)

Back to top button
error: Content is protected !!