Navratri 2023 : नवरात्रि का आज तीसरा दिन, ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री और दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, आराधना करने के बाद आज नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्गा जी के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा विधि-विधान से की जाएगी. आज आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, प्रीति योग, विशाखा नक्षत्र, तैतिल करण, मंगलवार दिन और दिशाशूल उत्तर है.

यह भी पढ़े :- Horoscope 18 October 2023 : बुधवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

मां चंद्रघंटा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त लाभ काल में सुबह 10:45 से दोपहर 12:10 तक है. अमृत काल में दिन के समय 12:11 से 01:36 बजे तक आप पूजा कर सकते हैं. विधि-विधान से मां चंद्रघंटा की उपासना करने से मन को शांति मिलती है. स्वयं के अंदर अपूर्व शक्ति महसूस होती है. (Navratri 2023)

मंगलवार के दिन बजरंगबली के भक्त उनकी पूजा करने के साथ मंगलवार का व्रत भी रखते हैं. इस पूजा को करने से जिंदगी के कष्ट, दुख दर्द कम होते हैं. सुबह उठकर स्नान करके पूजा स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष व्रत करने का संकल्प लें. अब दीपक और अगरबत्ती जलाएं. लाल रंग का कपड़ा, सिंदूर, लाल फूल, फल आदि चढ़ाएं. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ पढ़ें. आरती करने के बाद हनुमान जी को गुड़, चने का भोग लगाएं. कुंडली में मंगल दोष है तो इसे दूर करने के लिए आप जरूरतमंदों को दान करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे बजरंगबली प्रसन्न होंगे और आपके जीवन में सुख-समृद्धि, शांति बरकरार रहेगी. पवन पुत्र हनुमान के भक्त यदि 21 मंगलवार तक लगातार पूजा, व्रत करते हैं, तो उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है. (Navratri 2023)

17 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल तृतीया
आज का करण – तैतिल
आज का नक्षत्र – विशाखा
आज का योग – प्रीति
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – मंगलवार
आज का दिशाशूल – उत्तर

अश्विन शुक्ल तृतीया तिथि शुरू – 17 अक्टूबर 2023, प्रात: 01.13
अश्विन शुक्ल तृतीया तिथि समाप्त – 18 अक्टूबर 2023, प्रात: 01.26
चर (सामान्य) – सुबह 09:15 – सुबह 10:40
लाभ (उन्नति) – सुबह 10:40 – दोपहर 12:06
अमृत (सर्वोत्तम) – दोपहर 12:06 – दोपहर 01:32

Related Articles

Back to top button