
Ghatkopar Hoarding Collapse: मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते तेज धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से मुंबई में कहर बरपागा। घाटकोपर पूर्व में एक भारी भरकम होर्डिंग पास के पेट्रोल पंप पर गिर गया, जिसके नीचे करीब 88 लोग दब गए। 74 को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़े :- Sushil Modi passes away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज
बचाव का काम मंगलवार सुबह तक जारी रहा। एनडीआरएफ ने बताया कि घायलों में से 14 की मौत हो गई। बाकी घायलों का घाटकोपर के राजावाडी एवं जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनाक्रम (Ghatkopar Hoarding Collapse) की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुंबई में अवैध होर्डिग्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा है। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि यह दुर्घटना घाटकोपर पूर्व के छेड़ा नगर में पेट्रोल पंप के सामने हुई जहां यह होर्डिंग्स तेज हवा के कारण पंप की साइड में ही गिर गया। बड़ी संख्या में लोग नीचे दब गए। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी बचाव के लिए पहुंची।
मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला
एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर (Ghatkopar Hoarding Collapse) इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने और लोगों की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने ‘ईगो मीडिया’ के मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | Mumbai: The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14. There were a total of 88 victims, out of which 74 were rescued injured: NDRF
(Morning visuals of the rescue operations from the spot) pic.twitter.com/vggAIlfY3g
— ANI (@ANI) May 14, 2024