रायपुर : चक्रधपुर रेल मंडल के सोनुवा व लोटापहाड़ा के बीच में माओवादियों ने शुक्रवार की रात दो बजे ट्रैक में विस्फोट किया। इस घटना से ट्रेन या यात्री तो हताहत नहीं हुए पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
सुबह हावड़ा से रायगढ़, बिलासपुर व रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी। हालांकि रेलवे को उम्मीद है कि ट्रेनें शाम तक पहुंच जाएंगी।
हावड़ा-मुंबई मेल के गुजरने के तुरंत बाद हुआ विस्फोट:
बताया जा रहा है कि यह घटना हावड़ा- मुंबई मेल के गुजरने के तुरंत बाद हुई। इस घटना के बाद ट्रेनों को यथावत जगहों पर रोक दिया गया है।
इनमें हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई सरमसता एक्सप्रेस, हावड़ा- हापा एक्सप्रेस, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें शामिल हैं। बताया जा रहा है बिलासपुर स्टेशन से होते हुए हावड़ा जाने वाली ट्रेनों के पहिए भी अलग- अलग स्टेशनों में थमे हुए हैं।