बड़ी खबर : धनबाद के बाद चक्रधरपुर रेलवे ट्रैक में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, छत्तीसगढ़ की ट्रेनें हुई प्रभावित

रायपुर : चक्रधपुर रेल मंडल के सोनुवा व लोटापहाड़ा के बीच में माओवादियों ने शुक्रवार की रात दो बजे ट्रैक में विस्फोट किया। इस घटना से ट्रेन या यात्री तो हताहत नहीं हुए पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।

धनबाद के बाद चक्रधरपुर रेलवे ट्रैक में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, छत्तीसगढ़ की ट्रेनें हुई प्रभावित
रेलवे ट्रैक में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट

सुबह हावड़ा से रायगढ़, बिलासपुर व रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी। हालांकि रेलवे को उम्मीद है कि ट्रेनें शाम तक पहुंच जाएंगी।

इसे भी पढ़े:राशिफल 21 नवम्बर 2021 : धनु राशि वालों को मित्रों से मिलेगा सहयोग, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल

हावड़ा-मुंबई मेल के गुजरने के तुरंत बाद हुआ विस्फोट:

बताया जा रहा है कि यह घटना हावड़ा- मुंबई मेल के गुजरने के तुरंत बाद हुई। इस घटना के बाद ट्रेनों को यथावत जगहों पर रोक दिया गया है।

इनमें हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई सरमसता एक्सप्रेस, हावड़ा- हापा एक्सप्रेस, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें शामिल हैं। बताया जा रहा है बिलासपुर स्टेशन से होते हुए हावड़ा जाने वाली ट्रेनों के पहिए भी अलग- अलग स्टेशनों में थमे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button