हमारे लिए बजट से ज्यादा महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण: सपा सांसद अखिलेश यादव 

Akhilesh on Mahakumbh Stampede: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले महाकुंभ हादसे को लेकर संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट जारी की जाए। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’, ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया, जिसके बाद विपक्षी दलों के कई सांसदों ने वॉकआउट कर दिया। बता दें कि मौनी अमावस्या की रात महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:- मिडिल, लोअर मिडिल क्लास, गरीबों और किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं: पूर्व CM भूपेश बघेल 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लिए बजट के आंकड़ों से ज्यादा महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं, जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी, जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई, जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?। ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, महाकुंभ को लेकर बजट में हर आंकड़ा झूठा है। (Akhilesh on Mahakumbh Stampede)

महाकुंभ क्या कारोबार के लिए लगाया: अखिलेश

सपा सांसद अखिलेश ने कहा कि लोग आशंका में हैं कि उनके परिवारजन कहां हैं? सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन लोगों की सूची जारी करें। सड़कों पर अभी भी उलझे-फंसे लोग हैं। मैं लोकसभा के सेंट्रल हॉल में गया और वहां महाकुंभ का विज्ञापन चल रहा था। अगर लोकसभा में महाकुंभ का विज्ञापन चल रहा है तो वहां जिम्मेदारी भारत सरकार की भी बनती है कि लोग सुरक्षित हों। यह महाकुंभ क्या कारोबार के लिए लगाया गया है? बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अभी भी कुंभ में लोग अपनों की तलाश में खोया-पाया केंद्रों, अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं, जिस कुंभ के लिए पता नहीं कितना बजट खर्च हुआ होगा, कितने विज्ञापन चल रहे होंगे। 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था, डिजिटल महाकुंभ की बात थी, CCTV कैमरे लगे होंगे क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं है? (Akhilesh on Mahakumbh Stampede)

बजट अपनी जगह है, लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण: अखिलेश

उन्होंने कहा कि बजट अपनी जगह है, लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है। कुंभ में जाने वाली जानें समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता हैं। समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं था। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम चाहते थे कि सरकार कुंभ में हुई मौतों पर चर्चा के लिए कोई फैसला ले। विपक्ष, कांग्रेस चाहती है कि महाकुंभ में जो इतने लोगों की मृत्यु हुई, घायल हुए, उस पर सदन में चर्चा के लिए कोई तारीख तय की जाए। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, INDIA गठबंधन दलों ने इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया। (Akhilesh on Mahakumbh Stampede)

मुख्यमंत्री योगी से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी मांग है कि कुंभ में हुए हादसे को लेकर सदन में चर्चा हो, इसके लिए एक तारीख तय की जाए। हमें अभी तक पता नहीं चल पाया है कि सरकार सदन में चर्चा करेगी या नहीं। हम इस चर्चा के पक्ष में हैं, ताकि देश के सामने पूरी सच्चाई आए। लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में हुई भगदड़ दुर्घटना पर कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्था बहुत है और दिखावा ज्यादा है। आस्था को इवेंट बना दिया गया है। इतनी बड़ी दुर्घटना को छिपाने वाले मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उनके कार्यकाल में इतना बड़ा अपराध हुआ है। इसके लिए केवल सरकार दोषी है। (Akhilesh on Mahakumbh Stampede)

Back to top button
error: Content is protected !!