वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है… हारता नहीं: डिप्टी CM अरुण साव

Arun Sao on Lawyer: डिप्टी CM अरुण साव मुंगेली में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां जिला जज चन्द्र कुमार अजगल्ले ने करही स्थित जिला और सत्र न्यायालय में संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी CM साव ने मुंगेली जिला और सत्र न्यायालय में ई-लाइब्रेरी की घोषणा की। उन्होंने सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। डिप्टी CM ने मुंगेली बार को आदर्श और सुविधाजनक बनाने के लिए भी प्रयास करने की बात कही। विधायक पुन्नुराम मोहले भी समारोह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस-सपा को घेरा, कहा- दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

डिप्टी CM साव ने कहा कि मेरा अधिवक्ताओं से बहुत गहरा नाता है। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस बार का सदस्य रहा हूं और मुख्य अतिथि के रूप में आने का मौका मिला है। मुंगेली बार का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की जवाबदारी बहुत बड़ी है, इसलिए पक्षकार से मुकदमा लेने के बाद उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं है। समाज में वकीलों की बहुत प्रतिष्ठा है। समाज की सेवा में आपका भी योगदान महत्वपूर्ण होना चाहिए। साव ने कहा कि पक्षकार कितने रुपए देगा, इसका मूल्यांकन नहीं करना चाहिए। अधिवक्ताओं का पूरा ध्यान पक्षकारों को न्याय दिलाने में होना चाहिए। (Arun Sao on Lawyer)

उन्होंने नवनिवार्चित पदाधिकारियों को मुंगेली बार की गरिमा को और आगे बढ़ाने को कहा। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि मुझे विश्वाव है कि सभी पदाधिकारी समाज की सेवा के लिए बेहतर कार्य करेंगे। जिला न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने मुंगेली बार की सराहना करते हुए अधिवक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों को समभाव से न्याय दिलाने की बात कही। कलेक्टर राहुल देव, SP भोजराम पटेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक वरिष्ठ श्रेणी रेशमा बैरागी पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश शुक्ला और संजय गुप्ता भी समारोह में मौजूद थे। (Arun Sao on Lawyer)

Back to top button
error: Content is protected !!