बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस-सपा को घेरा, कहा- दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

BSP Chief Mayawati: बसपा प्रमुख और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष देश और जनहित के मुद्दे न उठाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खासकर सपा और कांग्रेस पार्टी संभल में हुई हिंसा के बहाने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्हें अन्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही है। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा, इससे भी ज्यादा दुख की बाद है कि जिनके वजह से दलित वर्ग के सांसद संसद में पहुंचे हैं वो भी अपने पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप बैठे हैं।

यह भी पढ़ें:- BJP और RSS इस देश के सबसे बड़े टुकड़े-टुकड़े गैंग है: कांग्रेस

बसपा प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू बड़ी संख्या में अपराधों का शिकार हो रहे हैं। उनमें से ज्यादातर दलित हैं। कमजोर तबके के लोग हैं। कांग्रेस पार्टी चुप है और अब सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए संभल-संभल चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ऐसे में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि शोषण का शिकार हो रहे दलित वर्ग के लोगों को तकलीफ न उठानी पड़े। या फिर वहां की सरकार से बात करके उन्हें वापस भारत लाया जाए, कांग्रेस की गलती की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। (BSP Chief Mayawati)

कांग्रेस सांसद ने किया पलटवार

इधर, विपक्ष को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह दलितों को खुश करने की कोशिश क्यों नहीं करतीं? उन्हें दूसरों की चिंता करने के बजाय अपनी पार्टी को बचाना चाहिए। 2007 में जो पार्टी अपने दम पर सत्ता में आई थी, अब उस पार्टी के पास अपनी जमानत राशि बचाने के लिए भी पर्याप्त संख्या नहीं है, इसलिए उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मायावती पिछले चुनाव के बाद खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है। (BSP Chief Mayawati)

आदित्य ठाकरे ने सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि दलित वोट जो कभी उनका साथ देता था, अब उनके हाथ से पूरी तरह से फिसल चुका है। पहले, सबसे खराब स्थिति में भी, उन्हें कम से कम 30-40 विधायक और 2-4 सांसद मिल जाते थे, लेकिन अब वह पुरानी बात हो गई है। हमें संदेह है कि वह बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही है, क्योंकि अब हम उन्हें अपनी पार्टी के लिए कोई काम करते नहीं देखते। शायद उन्हें लगता है कि अगर वह मुस्लिम बैंक को और बांट सकती है तो इससे विपक्ष और भी कमजोर हो जाएगा। बांग्लादेश के हालात पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार क्या कर रही है? वे यहां दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के हालात पर कुछ नहीं कर रहे हैं। इंदिरा गांधी ने कुछ किया और अब केंद्र सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कुछ करना चाहिए। (BSP Chief Mayawati)

Back to top button
error: Content is protected !!