
ASI Murdered in Bihar: बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है, जहां होली के दिन दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गए ASI संतोष कुमार पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ITC नंदलालपुर में डायल 112 को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। इसके बाद ASI संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। वे दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा रहे थे। इसी दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:- रायपुर में 16 साल के नाबालिग की हत्या, लव-ट्रायंगल बनी मौत की वजह
ASI संतोष कुमार डायल 112 में तैनात थे। शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे उन पर हमला हुआ था। संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले थे, जो बीते एक साल से मुफ्फसिल थाने में तैनात थे। अभी वे डायल 112 में ड्यूटी कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO अभिषेक आनंद समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने सबसे पहले संतोष कुमार को मुंगेर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टर अयूब आलम ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तो उस वक्त उनकी हालत बहुत गंभीर थी। उनके ब्रेन में 7-8 जगहों पर शार्प इंजरी थी। उन्हें किसी तेज धारदार हथियार से मारा गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। (ASI Murdered in Bihar)
2 दिन पहले भी एक ASI की हुई थी मौत
मुंगेर सदर SDPO अभिषेक आनंद ने बताया कि होली के दिन शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी और उसके पूरे परिवार के लोगों ने ASI पर हमला कर दिया। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कहा कि संतोष कुमार के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किय गया था, जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2 दिन पहले अररिया में भी असामाजिक तत्वों के हमले में ASI राजीव रंजन की मौत हुई थी। दरअसल, पुलिस की टीम अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई थी, जहां उन पर हमला हो गया है, जिसमें फुलकाहा थाने में पदस्थ ASI राजीव रंजन की मौत हो गई। (ASI Murdered in Bihar)