
Minor Murdered in Raipur: छत्तीसगढ़ में हत्या और मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र का है, जहां 4 लोगों ने मिलकर 16 साल के नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया है। लव ट्रायंगल मौत की वजह बनी है। दरअसल, युवती ने नाबालिग को फोन करके बुलाया। इसके बाद उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। मृतक की पहचान धनेंद्र साहू के रूप में हुई है। आरोपियों ने शव को हत्या के बाद सुनसान खेत के बीच झाड़ियों में फेंक दिया था। समय बीतने के साथ ही शव कंकाल में बदल गया। हालांकि पुलिस ने कंकाल को झाड़ियों से बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके
जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी को धनेंद्र साहू अपनी बहन के साथ बस में बैठकर जा रहा था। इस बीच बस लखोली बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास पहुंची, जहां धनेंद्र बस से अकेले उतर गया। धनेंद्र ने अपनी बहन से कहा था कि तुम घर जाओ, मैं थोड़ी देर बाद आऊंगा। उसने अपनी बहन से कहा कि मुझे कुछ काम है। हालांकि, नाबालिग घर नहीं लौटा, जिसकी वजह से परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अनुसुइया साहू ने आरंग थाने में अपने बेटे धनेंद्र साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस गुमशुदगी की शिकायत के बाद लगातार धनेंद्र साहू की तलाश कर रही थी। इस दौरान 5 मार्च को आरंग के कोसमखुंटा गांव के पास भैसासुर खार इलाके में एक नर कंकाल बरामद हुआ। (Minor Murdered in Raipur)
कपड़े और जूतों से हुई मृतक की पहचान
पुलिस ने कंकाल के पास मिले सामानों की पहचान धनेंद्र साहू के परिजनों से कराई। इस दौरान धनेंद्र के परिजनों ने कपड़े और जूतों के आधार पर पहचान की। इसके बाद पुलिस ने धनेंद्र साहू के कॉल डिटेल निकाले और दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें पुलिस को सागर सिन्हा नाम के एक युवक पर शक हुआ। वो बार-बार अपना बयान बदल रहा था और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सागर सिन्हा ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव और दो दोस्त राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव के साथ मिलकर धनेंद्र साहू की हत्या की थी। (Minor Murdered in Raipur)
टेमिन से प्यार बनी हत्या की वजह
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धनेंद्र साहू टेमिन को पसंद करता था। जबकि टेमिन और सागर सिन्हा के बीच प्रेम संबंध था। सागर को यह बात पसंद नहीं थी। उसने कई बार धनेंद्र को टेमिन से बात करने से मना किया। इसके बावजूद दोनों बात करते थे। इसी से नाराज सागर ने धनेंद्र की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने युवती टेमिन के साथ सागर सिन्हा, कुलेश्वर और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। इधर, 6 मार्च को राजधानी रायपुर में गर्लफ्रेंड से जुड़ी बहस के कारण एक परिवार ने हथियारों के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। विवाद के दौरान पिता ने युवक पर पिस्टल तान दी, जिससे गुस्से में आकर बेटे ने 12 बोर की बंदूक से दो राउंड फायर कर दिए थे। (Minor Murdered in Raipur)