Palghar Blast : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक फ्लैट में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो नाबालिगों सहित एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। बता दें कि वे परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके नल्ला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई। (Palghar Blast)
यह भी पढ़े :- Raipur Cow Slaughter Case : घर में बेचने के लिये रखे थे गौ मांस, 6 आरोपी गिरफ्तार, सूचना पर पुलिस ने मारी थी रेड
पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41 साल), सुनीता वदार (38 साल), कुमार हर्षवर्धन वदार (9 साल) और कुमारी हर्षदा वदार (14 साल) के रूप में की है। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट इत्र की बोतलों पर समाप्ति तिथियों को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ, एक ऐसी गतिविधि जिसमें ज्वलनशील पदार्थ शामिल हो सकते हैं। (Palghar Blast)